महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म का टाइटल सामने आ गया है. एसएस राजामौली की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इसका इवेंट हैदराबाद में ऑर्गेनाइज किया गया है.एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा काफी बढ़ गई है, काफी वक्त से फिल्म के कई टाइटल सामने आ रहे थे, लेकिन अब ग्लोब ट्रॉटर इवेंट की शुरुआत में ही फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया गया है. महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म का टाइटल वाराणसी होने वाला है. साथ ही महेश बाबू और प्रियंका का भी लुक सामने आ गया है, जो कि काफी कमाल का है, इवेंट से वीडियो सामने आने लगे हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म जिसे लोग ग्लोब ट्रॉटर या एसएसएमबी 29 के नाम से जान रहे थे, अब उसका ऑफिशियल टाइटल सामने आ गया है. इस 1000 करोड़ी फिल्म का टाइटल वाराणसी होने वाला है. कुछ वक्त पहले इस नाम को लेकर चर्चा हो रही थी. इस इवेंट को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट थी, जो कि हैदराबाद के बाहरी इलाके रामोजी फिल्म सिटी में ऑर्गेनाइज किया गया है.
#Varanasi #SSMB29 #MaheshBabu #PriyankaChopra
#SSRajamouli #RajamouliMovie #GlobalCinema
#IndianCinema #Tollywood #Bollywood

COMMENTS