रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ एक बार फिर सुर्खियों में है। डायरेक्टर आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह एक मेगा-स्केल एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका इंतज़ार फैंस पिछले दो साल से कर रहे हैं। जबसे फिल्म की आधिकारिक घोषणा हुई है, तब से इसकी कहानी, रिलीज़ प्लान और स्टारकास्ट को लेकर लगातार चर्चाएं बनी हुई हैं। अब नई चर्चा यह है कि ‘धुरंधर’ को मेकर्स दो पार्ट्स में रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि इस पर अभी तक टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो फिल्म का पैमाना इतना बड़ा है कि इसे एक पार्ट में समेटना मुश्किल माना जा रहा है।
फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज़ होने वाला है और उससे पहले ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई है। रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में कई बड़े कलाकारों के शामिल होने की जानकारी सामने आ चुकी है, जिनमें से कुछ नाम अभी तक गुप्त रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में रणवीर सिंह एक बेहद इन्टेंस और दमदार किरदार निभा रहे हैं, जिसकी तैयारी उन्होंने महीनों तक ट्रेनिंग और वर्कशॉप के ज़रिए की है।
फिल्म के एक्शन सीक्वेंसेज़, वीएफएक्स और बड़े पैमाने पर सेट डिज़ाइन को लेकर भी चर्चा है। कहा जा रहा है कि ‘धुरंधर’ भारतीय सिनेमा में एक नए विजुअल स्टाइल और बड़े कैनवास का उदाहरण पेश करेगी।
फिल्म की शूटिंग पिछले साल पूरी हो चुकी है और अब पोस्ट-प्रोडक्शन का अंतिम चरण चल रहा है। मेकर्स जल्द ही रिलीज़ डेट घोषित कर सकते हैं। फैंस को फिलहाल बस ट्रेलर का इंतज़ार है, जिसने रिलीज़ से पहले ही फिल्म को चर्चा के केंद्र में ला दिया है। ‘धुरंधर’ आदित्य धर और रणवीर सिंह के करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। #DhuranDhar #RanveerSingh #AdityaDhar #DhuranDharTrailer #DhuranDharMovie #BollywoodNews #BollywoodUpdate #UpcomingMovie #RanveerSinghFans #BigRelease #ActionDrama #IndianCinema #FilmBuzz #TwoPartFilm #MovieUpdates #CinemaNews #EntertainmentNews #TrendingNow #BollywoodTrending #NewRelease2025

COMMENTS