दिल्ली धमाके से पहले बनाया था वीडियो, ड्रोन से हमला करने की भी साजिश
अदालत ने भेजा 10 दिन की एनआईए कस्टडी में
दिल्ली धमाका केस में गिरफ्तार आतंकी डॉ. उमर ने जांच एजेंसियों को चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूछताछ में उसने कहा कि उसका “सुसाइड बॉम्बिंग कर शहीद होने का मिशन” था। उमर ने धमाके से कुछ घंटे पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने खुद को मिशन के लिए तैयार बताया।
जांच में सामने आया कि उमर और उसकी टीम राजधानी में ड्रोन के जरिए बड़ा हमला करने की तैयारी में थे। इसके लिए मॉडिफाइड ड्रोन, लोकेशन मैप और विस्फोटक जुटाए गए थे।
इस बीच, मामले को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने आरोपी उमर को 10 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया, ताकि एजेंसी उससे नेटवर्क, फंडिंग और विदेशी लिंक को लेकर विस्तृत पूछताछ कर सके।
________________________________________
🔻मुख्य बिंदु (Bullet Points)
• आतंकी डॉ. उमर ने स्वीकारा — “मेरा मिशन सुसाइड बॉम्बिंग था।”
• दिल्ली धमाके से पहले वीडियो बनाकर मिशन का खुलासा किया।
• टीम ने ड्रोन के जरिए बड़े विस्फोट की साजिश रची थी।
• मॉडिफाइड ड्रोन और विस्फोटक सामग्री के सबूत मिले।
• एजेंसियां उसके नेटवर्क, सपोर्ट सिस्टम और फंडिंग की जांच कर रही हैं।
• धमाके से ठीक पहले बनाए गए वीडियो से कई नए सुराग मिले।
• अदालत ने आरोपी को 10 दिन की एनआईए कस्टडी में भेजा।
• राजधानी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर।
#DelhiBlast #DrOmarTerrorCase #NIACustody #TerrorPlot
#SuicideBombingPlan #DroneAttackConspiracy #BreakingNews
#IndiaSecurity #TerroristArrested #HighAlertDelhi #NationalSecurity #TerrorNews #InvestigationUpdate

COMMENTS