दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता आज पीतमपुरा के पीयू ब्लॉक स्थित रामलीला ग्राउंड में गुरु सेवक परिवार द्वारा आयोजित ट्रेड फेयर एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। यह भव्य आयोजन प्रतिवर्ष समाज, व्यापार, संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों को एक मंच पर जोड़ने का कार्य करता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गुरुदेव सुदर्शन जी महाराज के आशीर्वाद से आयोजित यह सम्मेलन केवल एक सामाजिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज निर्माण, सामूहिक प्रगति और सांस्कृतिक एकता का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम परिवारों को जोड़ने, युवाओं को उपयुक्त मार्गदर्शन देने और समाज के भीतर सौहार्द एवं आत्मीयता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों के बीच संपर्क, संवाद और संबंधों को मजबूत बनाने का भी माध्यम है। ट्रेड फ़ेयर और वैवाहिक परिचय सम्मेलन जैसी परंपराएं हमारे समाज की जड़ों को मज़बूती देती हैं। ये सिर्फ आर्थिक गतिविधि नहीं, बल्कि सामाजिक सामंजस्य और साझा प्रगति का प्रतीक हैं। उन्होंने गुरु सेवक परिवार द्वारा समाज सेवा, सांस्कृतिक जागरण, व्यापार संवर्धन और समुदायिक विकास में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं हर उस परिवार तक प्रेरणा पहुँचाती हैं जो सामाजिक जिम्मेदारी और एकता में विश्वास रखता है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार समाज व सांस्कृतिक आयोजनों के संवर्धन के लिए सदैव प्रतिबद्ध है और ऐसे सभी प्रयासों को पूरा प्रोत्साहन देती रहेगी।
#RekhaGupta #DelhiCM #TradeFair #VyavahikParichaySammelan #GuruSevakParivar #RamlilaGround #Pitampura

COMMENTS