दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने आज दक्षिणी दिल्ली के तेहखंड और तुगलकाबाद क्षेत्रों में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और पशु-चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े विभिन्न स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध, पारदर्शी और उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य सम्पन्न करने के स्पष्ट निर्देश दिए। तेहखंड व तुगलकाबाद में सीटीयू /जीवीपी पॉइंट्स का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने तेहखंड गांव में सीटीयू/जीवीपी (स्वच्छता लक्ष्य इकाई/कचरा संवेदनशील बिदु) पॉइंट्स, प्रस्तावित सीएंडडी कचरा संग्रहण स्थल, तथा प्रस्तावित एफसीटीएस (फिक्स कॉम्पेक्टर स्थानांतरण स्टेशन) का निरीक्षण किया, साथ ही तुगलकाबाद गांव का भी दौरा कर वहां सीटीयू /जीवीपी पॉइंट्स और प्रस्तावित सीएंडडी कचरा संग्रहण स्थल का निरीक्षण कर मौजूदा व्यवस्थाओं व प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छता व्यवस्था, कचरा संग्रहण की प्रक्रिया और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित संरचनाओं की प्रगति का आकलन किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं निर्धारित समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूरी हों, ताकि राजधानी के कचरा प्रबंधन ढांचे को मज़बूती मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता और आधुनिक कचरा प्रबंधन ढांचे को सुदृढ़ करना दिल्ली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी दिशा में लगातार मिशन मोड में कार्य जारी है। राजेश पायलट वेटनरी अस्पताल का औचक निरीक्षण मुख्यमंत्री तुगलकाबाद स्थित राजेश पायलट वेटनरी अस्पताल भी पहुंची और वहां उपलब्ध सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था तथा पशु-चिकित्सा सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को साफ-सफाई, समुचित व्यवस्था और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल की समग्र स्थिति में शीघ्र सुधार लाया जाए, आवश्यक मरम्मत कार्य तुरंत शुरू किए जाएँ, पशु उपचार सेवाओं को समयबद्ध, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण बनाया जाए और पशु स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाकर क्षेत्र के सभी पशुपालकों और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान की जाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों एवं चिकित्सकों से कहा कि पशुओं की देखभाल और उपचार से जुड़ी सेवाएं सरकार की प्राथमिकता में हैं और इन सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक बुनियादी सुविधाओं से युक्त राजधानी के रूप में विकसित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कचरा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी सभी परियोजनाओं को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाएगा।

COMMENTS