दिल्ली में बीती रात एक साहसिक चोरी की वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। जानकारी के अनुसार, 6 नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में धावा बोलकर लाखों रुपये की कीमती ज्वेलरी से भरा बॉक्स लूट लिया। घटना के समय घर में केवल एक महिला मौजूद थी, जिसे बदमाशों ने धमकाकर कमरे में बंद कर दिया।
घटना
तब सामने आई जब महिला
के बेटे ने घर पहुँचकर
दरवाज़ा बंद पाया और अंदर से
कोई जवाब न मिलने पर
पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
ने दरवाजा खुलवाया और पीड़िता से
पूछताछ की। महिला ने बताया कि
शाम के समय अचानक
6 नकाबपोश लोग घर में घुस
आए, और तेज़ आवाज़
में धमकाते हुए अलमारी से ज्वेलरी बॉक्स
ले गए।
घटना
के बाद महिला के बेटे की
तहरीर पर पुलिस ने
FIR दर्ज कर ली है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का
कहना है कि बदमाशों
की पहचान जल्द की जाएगी और
वारदात में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने के
लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई
हैं।
स्थानीय
लोगों में इस घटना के
बाद से डर का
माहौल है, वहीं पुलिस ने क्षेत्र में
गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए
हैं।
#DelhiCrime #MaskedRobbers #JewelleryTheft #FIRFiled #DelhiPolice #CrimeNews
#SafetyFirst #BreakingNews
.jpg)
COMMENTS