नई दिल्ली, - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने आज दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में अशोक विहार वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती विशाखा रानी और ग्रेटर कैलाश से शिखा कपूर के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले 12 वर्षों से परेशानियां झेल रही दिल्ली की जनता बदलाव लाना चाहती है और हम प्रत्येक बूथ पर जीत की पूरी तैयारी के हिसाब से काम कर रहे है। कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशी क्षेत्र के हर गली और बूथ पर जाकर लोगों के साथ सम्पर्क करके उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश कर रही है। पूरी दिल्ली में जेजे काॅलोनी, वजीरपुर में टूटे रोड़, नालियां और हर कौने पर कूड़े के ढेर से लोग भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायक और निगम पार्षदों के निक्कमेपन से परेशान हो चुके है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और अब बिहार में भाजपा की जीत के बाद सबको पता है कि भाजपा और उसके सहयोगी दल चुनाव में किस नीति से चुनाव जीत रहे है। वोट चोरी के षडयंत्र के द्वारा भाजपा हर प्रदेश में अधिक और अधिक सीटों से जीत दाखिल कर रही है जबकि माहौल, देश की जनता और एक्जिट पोल सभी भाजपा और उनके गठबंधन के खिलाफ अपनी मंशा जता रहे है। चुनाव आयोग का भाजपा की जीत के लिए खुलकर सामने आना लोकतंत्र की हत्या है। मैं वार्ड के मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूॅ कि दिल्ली में बदलाव लाने के लिए अपने वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए काम करें।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि संगठन ब्लाक से लेकर बूथ तक पूरी तरह मजबूत है। ब्लाक अध्यक्ष के तहत मंडलम अध्यक्ष और सेक्टर इंचार्ज की नियुक्ति के बाद प्रत्येक बूथ पर 5 कांग्रेस कार्यकर्ताओं बनाई जा चुकी है जो प्रत्येक मतदाता के साथ सम्पर्क करके भाजपा और आम आदमी पार्टी की नाकामियां और वार्ड में गंदगी, कूड़े के ढेर के बारे चर्चा कर रहे है। उन्होंने कहा कि अब वो समय नही रहा जब लोग चुनाव के वक्त घरों से बाहर निकलकर काम करते थे। संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन मजबूती के लिए अब हर समय कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्र में मौजूद रहते है और पार्टी सम्बन्धी गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहते है। उन्होंने कहा कि अपने वार्ड की तस्वीर बदलने के लिए 30 नवम्बर को कांग्रेस को वोट देकर निगम उप चुनाव में धोखेबाज भाजपा और आम आदमी पार्टी का सफाया करने की शुरुआत करें।
चुनाव कार्यालय के उदघाटन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव अभिषेक दत्त, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, सीपी मित्तल, महिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह, जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ राव और महेन्द्र मंगला, रागिनी नायक, प्रेरणा सिंह, विरेन्द्र कसाना, एडवोकेट सुनील कुमार, प्रवीण भुगरा, गर्वित सिंघवी, अशोक बसौया, गौरी शंकर शर्मा, सुखबीर पंवार, देशराज चैधरी, धीरज बसौया, मास्टर रतिराम, संजय आनन्द, बेनीराम .जिला के सभी ब्लाक अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्ष और सेक्टर इंचार्ज सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
#MCDBypolls #DelhiByElection #CongressForDelhi #VoteForChange #DelhiElections2025 #CongressCampaign #CongressZindabad
.jpeg)
COMMENTS