Bollywood Celebs 2025 Parenthood: यह साल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए बेहद खास रहा है, इस साल कई सितारे पेरेंट्स बने और उन्होंने अपने घर में खुशियों का वेलकम किया. आइए जानते हैं वो कैन-कौनसे स्टार कपल हैं.
बी-टाउन में बेबी खुशियों
की बहार
Bollywood Celebs Become Parents 2025: साल 2025 बॉलीवुड के कई स्टार कपल्स
के लिए बेहद खास रहा है. इस साल कई सेलेब्स पहली बार पेरेंटहुड की जर्नी में कदम
रख चुके हैं तो कुछ ने दोबारा अपने घर में खुशियों का आगमन किया. सोशल मीडिया पर
भी इन स्टार पेरेंट्स को खूब प्यार और बधाइयां मिल रही हैं. आइए जानते हैं किन-किन
सितारों के घर इस साल किलकारी गूंजी है.
राजकुमार राव-पत्रलेखा,
चौथी ऐनीवर्सरी पर मिला सबसे खास तोहफा
बॉलीवुड के टैलेंटेड कपल,
राजकुमार राव और पत्रलेखा 2025 में पेरेंट्स बने सेलेब्स की लिस्ट में सबसे नई एंट्री हैं. इस कपल ने 15
नवंबर 2025 को अपनी नन्ही प्रिंसेस का
वेलकम किया
बी-टाउन में बेबी खुशियों
की बहार
Bollywood Celebs Become Parents 2025: साल 2025 बॉलीवुड के कई स्टार कपल्स
के लिए बेहद खास रहा है. इस साल कई सेलेब्स पहली बार पेरेंटहुड की जर्नी में कदम
रख चुके हैं तो कुछ ने दोबारा अपने घर में खुशियों का आगमन किया. सोशल मीडिया पर
भी इन स्टार पेरेंट्स को खूब प्यार और बधाइयां मिल रही हैं. आइए जानते हैं किन-किन
सितारों के घर इस साल किलकारी गूंजी है.
राजकुमार राव-पत्रलेखा,
चौथी ऐनीवर्सरी पर मिला सबसे खास तोहफा
बॉलीवुड के टैलेंटेड कपल,
राजकुमार राव और पत्रलेखा 2025 में पेरेंट्स बने सेलेब्स की लिस्ट में सबसे नई एंट्री हैं. इस कपल ने 15
नवंबर 2025 को अपनी नन्ही प्रिंसेस का
वेलकम किया.
फैंस ने दिल खोलकर लुटाया
प्यार
दोनों ने इंस्टाग्राम पर
जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर लिखा, 'हमारी चौथी शादी की सालगिरह
पर भगवान ने हमें सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है.' उनका पोस्ट देखते ही फैंस और इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ने उन्हें प्यार और
शुभकामनाओं से भर दिया.
बी-टाउन में बेबी खुशियों
की बहार
Bollywood Celebs Become Parents 2025: साल 2025 बॉलीवुड के कई स्टार कपल्स के लिए बेहद खास रहा है. इस साल कई सेलेब्स पहली बार पेरेंटहुड की जर्नी में कदम रख चुके हैं तो कुछ ने दोबारा अपने घर में खुशियों का आगमन किया. सोशल मीडिया पर भी इन स्टार पेरेंट्स को खूब प्यार और बधाइयां मिल रही हैं. आइए जानते हैं किन-किन सितारों के घर इस साल किलकारी गूंजी है.
राजकुमार राव-पत्रलेखा,
चौथी ऐनीवर्सरी पर मिला सबसे खास तोहफा
बॉलीवुड के टैलेंटेड कपल,
राजकुमार राव और पत्रलेखा 2025 में पेरेंट्स बने सेलेब्स की लिस्ट में सबसे नई एंट्री हैं. इस कपल ने 15
नवंबर 2025 को अपनी नन्ही प्रिंसेस का
वेलकम किया.
फैंस ने दिल खोलकर लुटाया
प्यार
दोनों ने इंस्टाग्राम पर
जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर लिखा, 'हमारी चौथी शादी की सालगिरह
पर भगवान ने हमें सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है.' उनका पोस्ट देखते ही फैंस और इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ने उन्हें प्यार और शुभकामनाओं
से भर दिया.
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ,
घर आया नन्हा प्रिंस
बी-टाउन के मोस्ट फेवरेट
कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 7 नवंबर 2025 को बेटे का स्वागत किया. कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर
कर लिखा, 'हमारी खुशियों की सौगात आ गई है… प्यार और
ग्रेटिट्यूड के साथ हम अपने नन्हे मेहमान का वेलकम करते हैं.' विक्की-कैटरीना की ये गुड न्यूज कुछ ही मिनटों में सोशल
मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थी.
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा,
बेबी बॉय से भरी बाहें
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और
उनके पति, पॉलिटिशियन राघव चड्ढा ने 19 अक्टूबर 2025 को अपने बेटे का
वेलकम किया. कपल ने लिखा, 'वो आखिरकार यहां है… हमारी
बाहें भर गई हैं और दिल खुशी से फूले नहीं समा रहा.' जिसके बाद फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में कपल को भर-भरकर बधाइयां दीं थी.'





COMMENTS