Successful Businesses Tv Stars: पर्दे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले कई टीवी सेलेब्स बिजनेस की दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. इस लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश से लेकर रुपाली गांगुली तक के नाम शामिल हैं.
ये 7 TV स्टार्स चलाते हैं करोड़ों का बिजनेस
TV Stars Businesses: टीवी इंडस्ट्री के कई
सितारे (TV Stars) हैं, जो हर रोज टीवी स्क्रीन पर आपको एंटरटेन करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि, आपके पसंदीदा एक्टर
और एक्ट्रेसेस की दुनिया सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं है. ऑन-स्क्रीन किरदारों
से लोगों का दिल जीतने वाले ये सेलेब्स ऑफ-स्क्रीन भी मोटी कमाई करते हैं. किसी ने
सैलून खोला है, तो किसी ने अपनी सिक्योरिटी
एजेंसी खड़ी कर दी है. तो चलिए टीवी की ऐसे 7 सितारों के बारे में जानते हैं, जिनका बिजनेस
एक्टिंग से भी ज्यादा चमक रहा है
Tejasswi Prakash कौन सा बिजनेस चलाती
हैं?
'बिग बॉस' (Bigg
Boss) विनर और TV की 'नागिन' (Naagin) तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने हाल ही में
बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है. एक्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस अब खुद का सैलून भी
चला रही हैं.
मेंटल हेल्थ की एड गुरु
बनीं TV की अनुपमा
Tv की 'अनुपमा' यानी रुपाली गांगुली (Rupali
Ganguly) टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं,
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि, वह एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी कमाल कर रही हैं. बता दें कि, वह एक एडवरटाइजिंग एजेंसी चलाती हैं और उनका योग स्टूडियो
और वेलनेस सेंटर भी है.
प्रोडक्शन हाउस की मालकिन
बनी ये हसीना
'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और 'बिग बॉस 12' की विनर सिर्फ एक्ट्रेस नहीं बल्कि, एक सफल यूट्यूबर भी हैं. इसके अलावा वह अपना क्लोदिंग ब्रांड चलाती हैं. इसके
अलावा उन्होंने अपने पति और एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ मिलकर 'कल्ब एंटरटेनमेंट' नाम से खुद का
प्रोडक्शन हाउस भी शुरू कर दिया है.
इस एक्टर ने खड़ी की
सिक्योरिटी एजेंसी
टीवी और फिल्मों में दमदार
एक्टिंग करने वाले रोनित रॉय (Ronit Roy) अब बिजनेस की दुनिया
में भी अपना नाम बना चुके हैं. उन्होंने साल 2000 में अपनी सिक्योरिटी एजेंसी 'ऐस सिक्योरिटी एंड
प्रोटेक्शन' शुरू की थी. यह एजेंसी बड़े-बड़े
फिल्मी सितारों और इंडस्ट्रियलिस्ट्स को सिक्योरिटी देती है
एक्टिंग छोड़ बनीं 100
करोड़ की मालकिन
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'
और कई पॉपुलर सीरियल से पहचान बनाने वाली आशका गोराडिया (Aashka
Goradia) ने एक्टिंग छोड़कर पूरी तरह बिजनेस पर फोकस
किया. उन्होंने 2018 में 50 लाख से अपना कॉस्मेटिक ब्रांड शुरू किया था, लेकिन आज यह ब्रांड 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का रेवन्यू कमा चुका है.
कॉल सेंटर के मालिक बनें Karan
Kundrra
टीवी के पॉपुलर और डैशिंग
एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) एक्टिंग के साथ-साथ एक बड़े
बिजनेसमैन भी हैं. वह जालंधर में एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर के मालिक हैं, जिससे उन्हें अच्छी-खासी कमाई होती है.
एडवेंचर और बिजनेस के
बादशाह हैं Rannvijay Singh
MTV रोडीज और स्प्लिट्सविला के
होस्ट रणविजय सिंह (Rannvijay Singh) सफल एक्टर के
साथ-साथ एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं. बाइक के शौकीन रणविजय ने 2012 में एक बाइक मॉडिफिकेशन आउटलेट की सह-स्थापना की थी,
इसके अलावा वह 'एक्शन रिप्ले स्टार
एरिका वेंचर्स' के भी सह-मालिक हैं








COMMENTS